अग्नि नृत्य : बीकानेर के कतरियासर ग्राम में जसनाथी सिद्धों द्वारा रात्रि जागरण के समय धधकते अंगारों के ढेर (धूणा) पर फतै-फतै उद्घोष के साथ किया जाने वाला नृत्य है। इसमें नगाड़े वाद्य यंत्र की धुन पर जसनाथी सिद्ध एक रात्रि में तीन-चार बार अंगारों से मतीरा फोड़ना, हल जोतना, अंगारों को दातों से पकड़ना आदि क्रियाएं इतने सुंदर ढंग से करते हैं जैसे होली पर फाग खेल रहे हो। इस नृत्य में केवल पुरुष ही भाग लेते हैं। धधकती आग के साथ राग और फाग का ऐसा अनोखा खेल नृत्य जसनाथियों के अलावा अन्यत्र देखने को नहीं मिलता है

Agni Fire Dance of Bikaner – Fire Dance Of Rajasthan Jasnathi Community ( अग्नि नृत्य डांस - राजस्थानी लोक नृत्य )
Rajasthani Agni Nritya (अग्नि नृत्य) Dance Photos Gallery
A Glimpse of Our Recent Shows of Rajasthani Agni Nritya Dance (राजस्थानी अग्नि नृत्य डांस (नृत्य) , राजस्थानी लोक नृत्य)


Looking For Customized Rajasthani Agni Nritya Folk Dance Group ?
If you want a customized Rajasthani Agni Nritya Dance Group or any other Rajasthani Dance for your Event ? Contact Us Today